Phone Bhoot Release Date : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की अपकमिंग फिल्म 'फोन भूत' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इसके साथ ही फिल्म में कैटरीना सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया है. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें कैटरीना, सिद्धांत और ईशान को एक बहुत ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये हॉरर-कॉमेडी यह फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा- फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है. 7 अक्टूबर, 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंदर बनी इस फिल्म को गुरमीत सिंह ने डायरेक्टर और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया है. इससे एक दिन पहले यानी 27 जून को फिल्म का टीजर (Phone Bhoot Teaser) रिलीज किया गया था. इसमें फिल्म के कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बारे में बताया गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो फोन भूत के अलावा कैटरीना, सलमान खान (Salman Khan) के साथ 'टाइगर 3' (Tiger 3), 'जी ले जरा' और 'मेरी क्रिसमस' जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगी.
ये भी देखें : Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की अनदेखी फोटो सोनी राजदान ने की शेयर, नीतू कपूर ने ऐसे जताई खुशी