सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी की खबर छाई रही. इस गुड न्यूज पर हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. इस बीच आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने एक बार फिर आलिया और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की तस्वीरें शेयर कर दोनों को बधाई दी है.
सोनी ने इंस्टाग्राम पर कपल की दो अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें आलिया-रणबीर साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए सोनी ने लिखा- गॉड ब्लेस यू. इससे पहले सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर कपल को बधाई दी थी.
वहीं, नीतू कपूर ने आलिया और रणबीर की अनदेखी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- गॉड ब्लेस. साथ ही हार्ट इमोजी पोस्ट की. आलिया ने नीतू कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट किया था. उन्होंने लिखा- मेरी फेवरेट पिक्चर. नीतू कपूर के फोटो शेयर करने के बाद आलिया ने इसे अपनी इंस्टाग्राम डीपी बना लिया.
सोमवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. आलिया ने हॉस्पिटल से सोनोग्राफी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी देखें : Alia Bhatt और रणबीर कपूर को मिल रही हैं खूब बधाइयां, करण से लेकर सोनी और रिद्दिमा ने किया पोस्ट