न्यूली मैरिड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुईं है. अब आलिया ने अपनी और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरें में मेहंदी की रस्म के दौरान रणबीर अपनी मां नीतू कपूर के साथ जोरदार डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और करीना कपूर खान भी नज़र आ रही हैं.
मेहंदी सेरेमनी में आलिया भट्ट ने अपनी गर्ल गैंग के साथ मिलकर खूब मस्ती की. रणबीर ने भी हाथों में मेहंदी से आलिया भट्ट का नाम लिखवाया. इन फोटोज में आलिया भट्ट को रणबीर कपूर, दोस्तों और परिवार के साथ एंजॉय करते देखा जा सकता है.
ये भी देखें: Alia Ranbir Wedding: दामाद Ranbir के गले लगकर भावुक हुए महेश भट्ट, Alia ने ऐसे निभाईं शादी की रस्में
वहीं एक तस्वीर में रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की एक खास तस्वीर हाथ में लिए दिखाई दे रहे हैं. ऋषि कपूर इस दुनिया में ना होते हुए भी बेटे रणबीर की शादी का हिस्सा रहे. फैंस आलिया-रणबीर की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे. दोनों की मेहंदी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.