ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) की अपकमिंग फिल्म 'पिप्पा'(PIPPA) का टीज़र रिलीज हो गया है. इस टीज़र में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का नजारा दिख रहा है, जिसने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को जगा दिया है.
टीज़र के शुरुआत में स्क्रीन पर '3 दिसंबर 1971' की तारीख दिखती है और वीडियो में पूरा देश रेडियो पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुनता नजर आ रहा हैं. जिसमें पीएम कहती हैं कि, 'कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने भारतीय एयरफील्ड्स पर हवाई हमला किया है. मैं भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पाकिस्तान के साथ जंग का ऐलान करती हूं, जय हिंद.
टीज़र में ईशान को सेना की वर्दी पहने कैप्टन बलराम सिंह मेहता के किरदार में यह कहते सुना जा सकता है कि 'पूरे इतिहास में किसी दूसरे देश की आजादी के लिए कोई युद्ध नहीं लड़ा गया'.
टीज़र शेयर करते हुए ईशान ने कैप्शन में लिखा है, 'सिनेमाघरों में 2 दिसंबर, 2022 को 'पिप्पा'. हमारे देश के स्वतंत्रता दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर एक ऐसी फिल्म की एक झलक पेश करते हुए हम सबने अपने दिल और आत्मा को इसमें डाल दी है, हमारी धरती, हमारे लोग और हमारी संस्कृति पर हमेशा कृपा बनी रहे. हमारे रक्षा बलों की वीरता और बहादुरी का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है'.
राजा मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म 'पिप्पा' 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित है. इस फिल्म में गरीबपुर में लड़ी गई 12 दिन के युद्ध की कहानी दिखाई जाएगी, जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
ये भी देखें : ‘Liger’: Vijay Deverakonda का न्यू लुक आउट, तिरंगा ओढ़े आए नजर