देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) का आज 72वां जन्मदिन हैं. इस मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें दुनियाभर से बधाईयां मिल रही है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी PM मोदी को बधाई दी है. आइये जानते हैं कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किस-किस सेलिब्रिटी ने उन्हें विश किया है.
देश विदेश के पॉलिटिशियन्स के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पीएम मोदी का खास बॉन्ड शेयर करते हैं. इसलिये उनके जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिये कई सेलेब्स ने उन्हें प्यार भरे मैसेज भेजे हैं.
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने खास अंदाज में प्यारा-सा मैसेज लिखकर पीएम मोदी को ब्लेसिंग्स दी, अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में पीएम के नेतृत्व की तारीफ करते हुए विश किया, अक्षय कुमार ने अपने साथ की फोटो शेयर करते हुए विश किया, अभिषेक बच्चन और सिंगर व कंपोजर शंकर महादेवन ने भी ट्वीट किया. इस कड़ी में कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ढे़र सारी शुभकामनाएं पीएम मोदी को दी है तो वहीं रितेश देशमुख, सनी देओल और अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में गुजरात में हुआ था. पीएम मोदी ने चाय बेचकर गुजारा करने से लेकर RSS ज्वाइन करने फिर बीजेपी को मजबूत करने का सफर तय करते वक्त अपने जीवन में बहुत सारे संघर्ष देखे हैं. आज के दौर में अब पीएम मोदी सबसे प्रभावशाली नेता बन चुके हैं.
ये भी देखें : Chunky Panday ने शेयर की बेटी Ananya Panday और Ayushmann Khurrana स्टारर 'Dream Girl 2' का टीजर