'The Kashmir Files' की टीम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर लिखी. अभिषेक अग्रवाल ने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई. The Kashmir Files के बारे में उनकी तारीफों और उनके शब्दों ने इसे और भी खास बना दिया. हमने कभी भी एक फिल्म को बनाकर इतना गर्व नहीं महसूस किया. धन्यवाद मोदी जी.' निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा कि वो बहुत खुश हैं.
ये भी देखें:'Runway 34' Amitabh Bachchan, Ajay Devgn, Rakul Preet Singh -स्टारर 'रनवे 34' का मोशन पोस्टर आउट
फिल्म की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में है. जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जिसके बाद से फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.