बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिर से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल, रणवीर (Ranveer) ने पेपर मैंगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. जिसको लेकर काफी विरोध हुआ औऱ एक्टर पर केस हो गया था. अब मुंबई पुलिस ने एक्टर को इस मामले में एक नोटिस जारी कर 22 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है.
पुलिस की टीम शुक्रवार को उनके घर भी पहुंची, लेकिन रणवीर शहर में नहीं थे. वहीं रणवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वो 16 अगस्त को मुंबई लौट आएंगे और फिर नोटिस को स्वीकार कर पाएंगे. वहीं 22 अगस्त से पहले रणवीर को पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा.
26 जुलाई को न्यूड फोटोशूट मामले में एनजीओ के अध्यक्ष के शिकायत करने के बाद चेंबूर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ FIR दर्ज की थी. ये शिकायत एनजीओ के अध्यक्ष द्वारा की गई थी. रणवीर पर 'महिलाओं की भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं. रोहिट शेट्टी की 'सर्कस' और 'सिंबा 2' में नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें: Raju Srivastav की तबीयत है स्थिर, उनके परिवार ने दी जानकारी