Raju Srivastava Health Updates : राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) की तबीयत को लेकर कुछ पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं. राजू के परिवार ने शुक्रवार को उनके इंस्टग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर नोट लिखा हैं. और उनकी तबीयत की जानकारी दी है.
परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में लिखा, 'राजू की तबीयत अब स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वास्थ की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टरों की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थय का ख्याल रख रही हैं.'
उन्होनें आगे लिखा कि, 'आप सभी शुभचिंतकों को निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. सभी से अपील है कि फर्जी खबरों और अफवाहों पर ध्यान ना दें. कृपया राजू श्रीवास्तव जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.'
राजू 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट कर रहे थे इस दौरान वो अचानक से बेहोश हो गए . जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा हैं. राजू के फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
ये भी देखें: Sidharth-Kiarak की फिल्म 'शेरशाह' को एक साल हुआ पूरा, दोनों ने मनाया जश्न