मुंबई के अंधेरी के चित्रकूट में मशहूर डायरेक्टर लव रंजन (Luv Ranjan) के सेट पर लगी आग को घंटों मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने काबू किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग की वजह से करोड़ों का नुकसान हुआ है. बी एम सी के मुताबिक, इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई .
सेट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें धुएं की लपटें चारों ओर नजर आ रही है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि 29 जुलाई की शाम करीब साढ़े चार बजे एक दुकान में आग लगने की जानकारी मिली. लेकिन कुछ देर बार फायर ब्रिगेड को फिल्म के सेट पर आग लगने का पता चला.
बताया जा रहा है कि, इस सेट पर कुछ दिनों बाद फिल्म की शूटिंग होने वाली थी जिसकी तैयारी की जा रही थी. उस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Bipasha और Karan के घर में गूंजेंगी किलकारियां, जल्द ही करेंगे अनाउसमेंट!