बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) और एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) जल्द ही फिल्म ‘दिल है ग्रे’ (Dil Hai Gray) में एक-साथ नजर आने वाले हैं. इनके अलावा एक्टर अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं. फिल्म ‘दिल है ग्रे’ का पहला पोस्टर रिलीज किया गया. ये एक सिंगल और ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर है. तीनों के सिंगल-सिंगल पोस्टर सामने आए हैं. जहां दुपट्टा ओढे सूट पहने उर्वशी गंभीर लुक दे रही हैं, तो वही विनीत पुलिस की खाकी वर्दी में टशन दिखाते नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा अक्षय ओबेरॉय का लुक बहुत ही कैजुअल है.
ये भी देखें: Ranbir की शादी के अगले दिन ही काम पर पहुंची नीतू कपूर, करण-नोरा ने पूछा बहू आलिया का हाल
फिल्म एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी बताती है, जिसे राजनीतिक और आर्थिक रूप से शक्तिशाली लोगों के कॉल टेप करने के लिए कहा जाता है. और इसके बाद कई रहस्यों का खुलासा होता है. एम. रमेश रेड्डी द्वारा निर्मित, सूरज प्रोडक्शन की इस फिल्म को सूसी गणेशन, एसोसिएट प्रॉसर मंजरी सुसिगनेशन, 4वी एंटरटेनमेंट द्वारा निर्देशित किया गया है. ये फिल्म इसी साल जुलाई में रिलीज होगी.