अक्षय कुमार (Akshay kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म को बेहद भव्य तरीके से बनाया गया है. पहले ही सीन में अक्षय कुमार अपने पृथ्वीराज चौहान के दबंग अंदाज में नजर आते हैं
ट्रेलर वीडियो की शुरुआत 12वीं सदी से होती है. पृथ्वीराज चौहान के रूप में अक्षय कुमार की जबरदस्त एंट्री होती है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे पृथ्वीराज चौहान ने बहादुरी के साथ जंगों को जीता और दिल्ली की सलतनत हासिल की.
मोहम्मद गोरी के रूप में आपको मानव विज नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ट्रेलर में मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में जच रही हैं. फिल्म में सोनू सूद और संजय दत्त भी जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें :Katrina Kaif पति Vicky Kaushal संग पहुंची अपनी पसंदीदा जगह, तस्वीरे शेयर कर कही ये बात
फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ से ही इसे लेकर बज बना हुआ है. कई बार पोस्टपोन होने के बाद आखिरकार ये फिल्म अब 3 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.