प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) पैरेंट्स क्लब में शामिल हो चुके हैं. हाल में ही प्रियंका चोपड़ा सरोगेसी (Priyanka Chopra Surrogacy)के जरिए मां बनी हैं. बताया जा रहा है कि प्रियंका-निक के घर नन्ही परी आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और निक बेबी के वेलकम की तैयारी कई महीने पहले से कर रहे थे. उन्होंने अपने 20 मिलियन डॉलर यानि करीब 149 करोड़ वाले लॉस एंजेलिस घर को बेबी के हिसाब से रेनोवेट करवाया है. कहा जाता है कि ये एनकिनो (Encino) में अब तक बेचे गए सबसे महंगे घर में से है.
ये भी देखें:'Bhool Bhulaiyaa 2' की रिलीज डेट आई सामने, कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी आएगी नजर
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका और निक ने इस घर में आने के बाद कई महीने तक रेनेवोशन का काम करवाया ताकि बच्चे और फैमिली के लिए शानदार घर बन सके. 'पीपल पब्लिकेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने लॉस एंजेलिस का घर खरीदा तो उनके दिमाग में बच्चे को लेकर भी कुछ चीजे थीं. अगस्त 2019 में दोनों ने घर ढूंढना शुरू किया और नवंबर 2019 में उनकी तलाश पूरी हुई. इस घर में बच्चे के खेलने के लिए आउटडोर स्पेस का खास ध्यान रखा गया है.