'भूल भुलैया-2' (Bhool Bhulaiyaa 2) 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की डेट में कोई बदलाव नहीं होगा. कुछ समय पहले खबरें थीं कि फिल्म की रिलीज डेट को बदला जा सकता है लेकिन फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में जानकारी दी है कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म होली के ठीक बाद रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है. वहीं टी-सीरीज, भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
ये भी देखें: Suriya की फिल्म 'Jai Bhim' ऑस्कर की दौड़ में हुई शामिल, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार(Akshay Kumar)और विद्या बालन(Vidya Balan)की फिल्म 'भूल भुलैया' को दर्शकों ने खूब सराहा था. अब 14 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है.