जब से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनास (Nick Jonas) ने अपनी बेटी के जन्म की जानकारी दी है तबसे हर कोई उनकी बेटी को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास ( Malti Marie Chopra Jonas) रखा है.
अब मदर्स डे पर, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेययर की है. तस्वीर में, प्रियंका अपनी प्यारी सी बेटी को गोद में लिए और उसके पति निक जोनास बेटी को प्यार से देखते हुए नजर आ रहे हैं.
हालांकि प्रियंका ने बेटी का चेहरा दिल वाले इमोजी के साथ छिपा रखा है. दरअसल माता-पिता ने अभी तक बच्चे का चेहरा नहीं दिखाने का फैसला किया है.
फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे. हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी ऐसा अनुभव किया होगा. हमारा अगला चैप्टर अब शुरू हो गया है एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद, हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है.' साथ ही प्रियंका ने पति निक को शुक्रिया भी कहा.
ये भी देखें : Prithviraj Trailer: 'पृथ्वीराज' के किरदार में दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त अंदाज, छा गईं मानुषी छिल्लर
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास इस साल 15 जनवरी को सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका हॉलीवुड में 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' और फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगी.