प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज यानी 18 जुलाई को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. झारखंड के जमशेदपुर में जन्मी प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. प्रियंका ने हर भूमिका निभाई है. प्रियंका ने एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायरेक्टर, सिंगर, पत्नी, मां और समाजिक कार्यकर्ता की भूमिका को भी बखूबी निभाया है. साल 2016 में उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
प्रियंका की बॉलीवुड में पहली फिल्म 'द हीरो लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म 'अंदाज' से काफी वाहवाही लूटी थी. जिसके बाद प्रियंका एक से एक बढ़ कर एक फिल्म में नजर आईं.
एक्ट्रेस ने सिर्फ बॉलीवुड ही नही बल्की हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया. साल 2018 में प्रियंका, अमेरिकी सिंगर और एक्टर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.
कपल जनवरी 2022 को परेंट्स बने. अपनी बेटी का नाम प्रियंका ने मालती मैरी जोनास रखा.
हाल ही में प्रियंका ने अपना नया बिजनेस वेंचर 'सोना होम' लॉन्च किया है.
ये भी देखें : Karan Johar ने गाया 'केसरिया' गाना, Yash और Roohi ने कहा- 'इसे बर्बाद मत करो'