एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने 19 फरवरी को अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह पर अपने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेरेंट्स की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसमें उनके पिता उनकी मां को फूल देते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने लिखा - 'मैं आपकी शादी की सालगिरह ऐसे याद करती हूं. मिस यू डैड..लव यू' प्रियंका चोपडा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने भी इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए अशोक चोपड़ा को याद किया. फोटो में कपल समुंद्र किनारे खुशे से पोज देते हुए देखा जा सकता है.
ये भी देखें : सिंगर Afsana Khan ने शादी के जोड़े में दिए जबरदस्त पोज, पति Saajz के साथ शेयर की तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने पिता को याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. प्रियंका के पिता का 2013 में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था. उन्होंने भारतीय सेना में एक डॉक्टर के रूप में काम किया.