'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में नजर आईं 'तितलियां वर्गा' (Tiliyaan Warga) सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) ने 19 फरवरी को मंगेतर साज (Saajz) संग शादी कर ली. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. फोटोज में अफसाना का ब्राइडल लुक तो तारीफ के लायक है ही, साथ ही तस्वीरों में एक्ट्रेस की खुशी भी देखने लायक है.
अफसाना खान दुल्हन के जोड़े में वाकई में बहुत प्यारी लग रही थीं. अपनी एक फोटो में सिंगर जहां गुलाबी जोड़े में नजर आईं तो वहीं दूसरी तस्वीरों में वह ऑरेंज जोड़े में दिखाई दीं. वहीं उनके दूल्हे राजा साज ने पिंक कलर का साफा और ब्लैक कलर की फ्लोरल कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी. अफसाना की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
उनकी शादी में 'बिग बॉस' के कई एक्स कंटेस्टेंट और कई सिंगर और म्यूजिशन्स भी शामिल हुए.
ये भी देखें :Hijab Ban पर Zaira Wasim ने जताया ऐतराज़, कहा- पूरे सिस्टम का विरोध करती हूं
अफसाना खान ने 2012 में पंजाबी म्यूजिक रियलिटी शो 'वॉइस ऑफ पंजाब 3' में हिस्सा लिया था. इसके बाद वह 'राइजिंग स्टार सीजन 1' में दिखीं. लेकिन अफसाना को पॉप्युलैरिटी 'यार मेरा तितलियां वरगा' से मिली. 2020 में रिलीज हुआ यह गाना ब्लॉकबस्टर रहा.