ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra )ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बेटी मालती मैरी चोपड़ा (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ डेड निक जोनास (Nick Jonas) की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में बाप-बेटी की ये जोड़ी मैचिंग स्नीकर्स पहने नजर आई. मालती के जूतों पर उनके नाम का एम अक्षर बना था. जबकि निक के एक जूतों पर MM's Dad लिखा था.
मालती ने फ्लोरल ड्रेस पहनी है फोटो में निक बेटी मालती को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा - Happy 1st Father’s Day my love.आपको हमारी बच्ची के साथ देखना मेरी सबसे बड़ी खुशी है..घर वापस आने के लिए कितना शानदार दिन है… आई लव यू.
प्रियंका की इस तस्वीर पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब प्यार लुटा रहे हैं. इससे पहले प्रियंका ने अपनी मां मधु चोपड़ा के बर्थडे पर बेटी की झलक फैंस के साथ शेयर की थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर घर लौटी हैं. प्रियंका ने अपने इस डेब्यू सीरीज के रैप अप को एक वीडियो के जरिए शेयर किया.
प्रियंका ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'और आखिरकार रैप अप हो गया! इतने बड़े टास्क को मस्ती के साथ मुमकिन बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. धन्यवाद एटलांटा. अगली बार मिलते हैं. #Citadel.'
ये भी देखें : Kamal Haasan की फिल्म 'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, तमिलनाडु में 'बाहुबली 2' का तोड़ा रिकॉर्ड