देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)साउथ एशियन एक्सीलेंस फिल्म्स (South Asian Excellence) के प्री ऑस्कर इवेंट में बतौर को-होस्ट नजर आईं. इवेंट में एक्ट्रेस के देसी लुक ने खूब सुर्खिया बटोरी. अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्री-ऑस्कर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में ब्लैक साड़ी के साथ ग्रीन और सिल्वर ईयररिंग में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में प्रियंका इवेंट के और भी कई मेहमानों और मेजबानों के साथ एंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'इस साल के 10 साउथ एशियन नॉमिनिज को सम्मानित करने के लिए प्री-ऑस्कर बैश को को-होस्ट करना खास सम्मान की बात है. पिछली रात ने मुझे सभी चीजें एहसास करा दी, और मुझे इतना गर्व से भर दिया कि हमारी कम्यूनिटी कितना आगे आ गई है. मनोरंजन का फ्यूचर ब्राइट दिख रहा है.' फैंस को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं, वो प्रियंका के इस पोस्ट पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show : बंद हो सकता है कपिल शर्मा का शो! सामने आई ये बड़ी वजह
इस साल का ऑस्कर्स 27 मार्च को लॉस एंजीलस के डॉल्बी थिएटर में होगा. ऑस्कर का प्री इवेंट बीते बुधवार यानि 23 मार्च को हुआ था जिसे प्रियंका के साथ मिंडी कालिंग, कुमैल ननजियानी, अंजुला अचारिया, बेला बजारिया, मनीष के गोयल और श्रुति गांगुली ने को-होस्ट किया था.