देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के फैंस बेसब्री से उनकी प्यारी बेटी की एक झलक देखने को बेताब हैं. हाल ही में अपनी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के बर्थडे पर प्रियंका ने अपनी बेटी और अपनी मां के साथ फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें मालती के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.
प्रियंका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें नन्हीं मालती (Priyanka Chopra Daughter Malti) अपनी नानी मां की गोद में दिखाई दे रही हैं. हालांकि फोटो में बच्ची का चेहरा नहीं दिख रहा है. प्रियंका ने मधु चोपड़ा के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो भी शेयर की है.
प्रियंका ने अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'जन्मदिन मुबारक हो मम्मा. आप अपनी इस पॉजिटीव मुस्कान के साथ हमेशा मुस्कुराते रहें. आप मुझे जीवन के लिए अपने उत्साह और हर एक दिन के अनुभवों से बहुत प्रेरित करती हैं! आपका यूरोप ट्रिप सबसे अच्छा बर्थडे सेलिब्रेशन था जिसे मैंने कुछ समय में देखा है. लव यू टू मून एंड बैक टू नानी.' फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने जनवरी में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी का स्वागत किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' में नजर आने वाली हैं.
प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'सिटाडेल' की शूटिंग भी कर रही हैं.इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वह आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी.
ये भी देखें : Jug Jug Jeeyo: फिल्म का नया गाना Nain Ta Heere हुआ रिलीज, Varun और Kiara संग याद आ जाएगा 'Phela pyaar'