देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की हैं जिसे देखकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. जिसे देख कर फैंस परेशान हो गए और कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस से इसके बारे में सवाल पूछने लगे.
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) की शूटिंग में बिजी हैं. वो पहले भी सेट से फोटो शेयर कर चुकी हैं, लेकिन इस तस्वीर ने लोगों को टेंशन में ला दिया. हालांक ऐक्ट्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी एक्शन सीन की शूटिंग कर रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आपके लिए भी काम पर बहुत खराब दिन रहा है?' फोटो में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक टॉप पहने नजर आ रही हैं. देखते ही देखेते एक्ट्रेस की ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई.
ये भी देखें : Cannes 2022: फिल्म फेस्टिवल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन का जलवा, रहमान का दिखा खांस अंदाज
वर्क फ्रंट की बात करें तो हॉलीवुड सीरीज 'सिटाडेल' के अलावा वो बॉलीवुड में फरहान अख्तर की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी.