Shilpa Shetty Welcome Ganpati: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर गणपति का स्वागत किया. हाल ही में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) गणपति की मूर्ति को घर ले आए. शिल्पा के पैर में चोट होने का बाद भी एक्ट्रेस ने जबरदस्त तरीके से बप्पा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी का हाल ही में एक आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान पैर फ्रैक्चर हो गया था
इससे पहले राज को लालबाग में देखा गया, जब वह भगवान गणेश की मूर्ति को घर लाने के लिए वहां गए थे. शिल्पा शेट्टी के पैर की चोट के कारण राज कुंद्रा गाड़ी में गणेश जी को घर लेकर आए. इसके बाद एक्ट्रेस पूजा की थाली के साथ घर के बाहर आई और बप्पा की आरती उतार कर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज कुंद्रा ने नारियल भी फोड़ा.
इस दौरान एक्ट्रेस के घर के बाहर मौजूद पैपराजी ने शिल्पा शेट्टी की गणेश जी का स्वागत करते हुए तस्वीरें लीं. जिसमें
शिल्पा ने व्हाइट लॉन्ग टी शर्ट पहनी हुई है, जिसे उन्होंने ब्लैक पैंट के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस काफी खुश भी दिख रही हैं.
शिल्पा शेट्टी हर साल ही भगवान गणेश को अपने घर लाकर उनकी सेवा करती हैं और फिर धूमधाम के साथ विसर्जन करती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही रोहित शेट्टी की पहली कॉप वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आएंगी.वह सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी.
ये भी देखें : Kamal Rashid Khan Arrested: कमाल आर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला?