Priyanka Chopra Jonas to star in Sanjay Leela Bhansali’s next?: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के अगले प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हैं. कथित तौर पर एक एक्शन फिल्म के लिए प्रियंका डायरेक्टर के साथ बातचीत कर रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस को ये प्रोजेक्ट पसंद आया है और अब वह टाइमलाइन, शेड्यूल और कॉस्ट्यूम तय करने के लिए भंसाली से मिल रही हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'उनकी अगली हिन्दी फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और जल्द ही अपना प्रॉजेक्ट फाइनल करना चाहती हैं। इसके लिए वह कई सारे स्क्रिप्ट्स देख रही हैं और लोगों से मुलाकात कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द कुछ फाइनल किया जा सके. इसके अलावा एक अलग दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन प्रोजेक्ट के लिए वो संजय लीला भंसाली से भी मिल रही हैं. उन्हें यह प्रोजेक्ट पसंद आया है और वह टाइमलाइन, शेड्यूल और कॉस्ट्यूम तय करने के लिए अब भंसाली से मिल रही हैं.'
बताया जा रहा है कि प्रियंका के लिए ये भारत यात्रा पूरी तरह से काम के लिए है. मुंबई में कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ उनके पास कई और प्रोजेक्ट्स भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग क्षमताओं में उनकी लगातार मीटिंग्स हो रही हैं.'
इसके अलावा उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है और उन्होंने उसी पर कुछ ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है. अपने इस बैनर के लिए 3-4 प्रॉजेक्ट्स को ध्यान में रखकर वो लोगों से मिल भी रही हैं. वह कई स्क्रिप्ट्स पर काम कर रही हैं और उस पर फैसला लेने के लिए कई निर्माताओं से मुलाकात भी कर रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा के हालिया प्रोजेक्ट्स में रिचर्ड मैडेन और स्टेनली टुकी के साथ फिल्म 'लव अगेन'और वेब सीरीज 'सिटाडेल' शामिल हैं. हालांकि उनके फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देने की उम्मीद थी, लेकिन शेड्यूल को लेकर विवाद पैदा हो गया.
ये भी देखें : Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani निकले डिनर डेट पर, कपल ने सेलिब्रेट की वन मंथ एनिवर्सरी