एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों अपने हसबैंड निक जोनस (Nick Jonas) के साथ पैरेंटहुड को इंज्वॉय कर रही है. एक्ट्रेस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटी मालती की फोटो शेयर की है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं. लेकिन प्रियंका ने अभी तक अपने फैंस को अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.
एक्ट्रेस ने पहली स्टोरी मालती की बैठी हुई फोटो पोस्ट की है जिसमें मालती बुक पकड़े है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'पढ़ने के लिए रविवार'
वहीं दूसरी स्टोरी में मालती जमीन पर लगे बिस्तर पर खिलौनों के साथ लेटी है और मालती के पास एक्ट्रेस के 3 पेट डॉग्स 'पांडा', 'डायना' और 'गीनो' लेटे हैं. फोटो को देख कर लगता है कि तीनों डॉग मालती की सुरक्षा में लगे हैं. इस फोटो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया है, 'मेरे सभी बेबीज. परफेक्ट संडे'. इसमें मालती के चेहरे पर स्टिकर लगा है
इसके बाद एक्ट्रेस ने तीसरी स्टोरी शेयर की है जिसमें मालती की टी-शर्ट पर ' प्रोटेक्टेड बाय गीनो, डायना एंड पांडा' लिखा हुआ है. ये तीनों नाम प्रियंका के पेट डॉग्स के हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'थैंक्यू चुम्मू मासी.' इसमें भी प्रियंका ने बेटी का चेहरे को एक दिल वाले स्टिकर से छुपाया हुआ है. इसके बाद प्रियंका ने अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक स्टोरी पोस्ट की.
ये भी देखें: Independence Day 2022: Kartik Aaryan का जोश भरा स्वतंत्रता दिवस, जवानों को सिखाया फेमस डांस स्टेप