फिल्म 'पुष्पा: द राइज': 5 न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. ब्लॉकबस्टर ने विश्व स्तर पर टिकटों की बिक्री से 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. इससे पुष्पा भारत में 2021 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो पुष्पा: द राइज अपनी रिलीज के बाद से बनाने में कामयाब रही है.
पहले दिन 50 करोड़ रुपये बटोरे
अल्लू अर्जुन की पुष्पा: द राइज ने पहले दिन दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. सुकुमार द्वारा निर्देशित, पुष्पा एक लाल चंदन तस्कर पुष्पा राज की कहानी पर आधारित है. तेलुगु एक्शन थ्रिलर भारत में 17 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी.
2021 की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बनी
फिल्म ने विश्व स्तर पर 300 करोड़ रुपये की कमाई की है और पूरे देश में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है .इसने महज 16 दिनों में 300 करोड़ क्लब में एंट्री मारकर सूर्यवंशी को पछाड़ दिया है. अब ये फिल्म 2021 में देश में रिलीज़ हुई फ़िल्मों में से साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्म के रूप में उभर कर सामने आई है.
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की '83' को पछाड़ा
पुष्पा: द राइज़ की रफ्तार धीमा होने के मूड में नहीं है. पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह-स्टारर 83 को भी पछाड़ने में कामयाब रही है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा के हिंदी वर्जन का तीसरा मंडे कलेक्शन लगभग रु. 2.60 करोड़ जबकि दूसरे सोमवार को 83 का कलेक्शन लगभग रु. 1.80 करोड़
अल्लू अर्जुन 300 करोड़ क्लब में शामिल
अल्लू अर्जुन अब पहली बार साउथ में 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं और इसका श्रेय पुष्पा: द राइज को मिली ग्लोबल सफलता को जाता है. बता दें कि इस स्थान पर अब तक सिर्फ तीन कलाकारों का ही कब्जा था - जिनमें रजनीकांत, प्रभास और थलपति विजय का नाम शामिल है.
यूएस में 2 मिलियन डॉलर की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म
भारत में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद, पुष्पा: द राइजअमेरिका में दो मिलियन डॉलर के निशान को हिट करने वाली 2021 की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है. फिल्म ने महज सात दिनों में 2 मिलियन डॉलर का कारोबार किया.
ये भी देखें : Allu Arjun की Pushpa अगर थियेटर पर कर दी है मिस, तो अमेजन प्राइम पर इस दिन देख पाएंगे ये फिल्म