एक्टर बॉबी देओल(Bobby Deol) स्टारर मच अवेटिट फिल्म 'लव हॉस्टल'(Love Hostel) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जहां विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है तो वहीं, बॉबी देओल का भयंकर लुक सामने आया है. फिल्म में एक ऐसे प्रेमी जोड़े की कहानी दिखाई गई है जो घर से भाग कर शादी कर लेता है. ये कपल अपनी जान बचाने के लिए पुलिस से मदद मांगता है. लेकिन परिवार को तो इस लव बर्ड्स की क़ुरबानी चाहिए. जिसके लिए एंट्री होती है बॉबी देओल उर्फ़ डागर की. ट्रेलर में बॉबी देओल सिर्फ खूनी होली खेलते नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें:Valentine's Day पर पति को याद कर इमोशनल हुईं Mandira Bedi, 23 साल पहले आज ही के दिन हुई थी शादी
डायरेक्टर शंकर रमन ने 'लव हॉस्टल' के साथ वापसी कर ली है. शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट के तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा. इस फिल्म का 25 फरवरी को ज़ी 5 पर प्रीमियर होगा.