सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे श्याम (Radhe Shyam) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में प्रभास पाल्म रीडर यानी कि हाथ पढ़ने वाले का किरदार निभा रहे हैं. वहीं पूजा हेगड़े फिल्म में म्यूजिक टीचर के रोल में नजर आएंगी.
ये भी देखें:Tiger Shroff Birthday: बेटे टाइगर के लिए बोले Jackie Shroff, 'खुश हूं उसने अलग पहचान बनाई'
ट्रेलर की शुरुआत होती है एक डायलॉग से जिसमें प्रभास कहते हैं कि हमें लगता है कि हम सोच रहे हैं, लेकिन हमारी सोच भी पहले से लिखी हुई है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि प्रभास सबका हाथ देखते हैं और इसे देखते ही वो एक ऐसे इंसान के साथ फंस जाते हैं जिसके बाद प्रभास की एक लड़ाई शुरू होती है.
फिल्म की खास बात ये है कि इसका नरेशन अमिताभ बच्चन ने किया है. एक्टर प्रभास ने अमिताभ बच्चन के नरेटर बनने पर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी फिल्म में 'बिग बी' नरेशन करेंगे, इससे अच्छा और क्या हो सकता है.