टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 2 मार्च (Tiger Shroff) को बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपने बेटे को लेकर दिल छू लेने वाली बातें कहीं हैं. जैकी श्रॉफ ने बताया कि उन्हें टाइगर को देख गर्व होता है. जैकी के मुताबिक, पहले लोग बोलते थे कि जग्गू दादा का बेटा है, लेकिन अब जहां भी जाते हैं तो उन्हें 'टाइगर के पापा' कहकर बुलाया जाता है. इसे वो अपना नसीब मानते हैं.
ये भी देखें:Tiger Shroff Birthday: जय हेमंत श्रॉफ है टाइगर का असली नाम, जानिए स्टार किड से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
जैकी श्रॉफ ने 'ईटाइम्स' को दिए इंटरव्यू में टाइगर श्रॉफ के डेब्यू और नेपोटिजम पर बात की उन्होंने कहा- '26 साल की उम्र में टाइगर सबसे कम उम्र के एक्शन स्टार बन गए हैं. उन्होंने खुद के लिए एक स्टेंडर्ड सेट किया है. अब हर कोई मुझे टाइगर का बाप कहता है और वो पल मेरे लिए सबसे गर्व का पल है'.
जैकी श्रॉफ ने आगे कहा, 'इंडस्ट्री में नेपोटिजम निपोटिजम चल रहा है. इसका बाप हीरो है तो ये भी बन गया. वो ज्यादा मुश्किल है बच्चे के लिए. मेरी 220 फिल्मों का वजन है उसके सिर पर टाइगर को अपने बाप की छत्रछाया से निकलना होगा. भगवान का शुक्र है कि टाइगर ने अपनी अलग पहचान बनाई और इंडस्ट्री में अपना रास्ता बनाया, जो कि मेरे जैसा बिल्कुल नहीं है. उसका डांस, एक्शन और स्टाइल बिल्कुल अलग है'.