प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhey Shyam) का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. रिलीज होते ही फिल्म ने धमाका कर दिया है. फिल्म ने 2 दिन में ही 100 करोड़ कमा लिए हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबला विजयबालन ने ट्विटर पर लिखा, 'राधे श्याम' ने दूसरे दिन 100 करोड़ कमा लिए हैं. उन्होंने ये भी लिखा कि फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में टॉप 3 इंडियन फिल्म में से एक है.
ये भी देखें:पीएम नरेंद्र मोदी ने की The Kashmir Files की तारीफ, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जताया आभार
इस फिल्म के जरिए पहली बार पूजा और प्रभास साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म में बिग बी ने नरेशन किया है. फिल्म में प्रभास पाल्म रीडर यानि ज्योतिष के किरदार में हैं तो वहीं पूजा हेगड़े म्यूजिक टीचर का रोल प्ले कर रही हैं.
सुपरस्टार प्रभास साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में भी छा गए हैं. ‘बाहुबली’ (Bahubali) के बाद तो प्रभास बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं. अब प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ आई है. सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई लव स्टोरी ‘राधे श्याम’ की खासियत ये है कि फिल्म तमिल तेलुगु में बनी है लेकिन इस बार प्रभास की फिल्म हिंदी में डब नहीं हुई है, बल्कि हिंदी में भी इस फिल्म को शूट किया गया है. ऐसे में हिंदी बेल्ट के प्रभास फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.