आर माधवन (R.Madhavan) की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) की शानदार सफलता के बाद साउथ एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने आर माधवन (R.Madhavan) और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन (Nambi Narayanan) को सम्मानित किया हैं.
आर माधवन ने अपने इंस्टग्राम पर रजनीकांत से हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. ये फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में एक्टर ने रजनीकांत को शुक्रिया कहा . इस पोस्ट पर फैंस ने खूब कमेंट कर एक्टर को बधाई दी.
ये फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है. जिन पर जासूसी का आरोप लगाया जाता है. यहां तक कि 1994 में उन्हें जेल भी भेज दिया गया था. ये फिल्म सिनेमाघरों में शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब ओटीटी पर भी आ चुकी है. जिसका प्रीमियर 26 जुलाई को हुआ था.
ये भी देखें: Tiger Shroff-Disha Patani नहीं हुआ ब्रेकअप!, एक्टर ने शेयर किया पोस्ट