Raju Srivastav Funeral: सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अपने परिवार और फैंस को रोता छोड़ कर चले गए. दिल्ली के निगमबोध घाट पर राजू अंतिम संस्कार किया. परिजनों और उनके चाहने वालों ने नम आंखो से राजू को अलविदा कहा.
राजू के अंतिम दर्शन के लिए सैलाब उमड़ पड़ा. उनको अंतिम विदाई देने उनके दोस्त सुनील पाल, राजपाल यादव और अहसान कुरैशी समेत कई हस्तियां पहुंची.
राजू के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस से निगमबोध घाट ले जाया गया. जबकि साथ में उनके फैन्स व चाहने वाले मौजूद रहे. राजू की अंतिम यात्रा में उनके चाहने वालों ने 'राजू श्रीवास्तव अमर रहें' के नारे लगाए.
राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. करीब 42 दिन से मौत से जंग लड़ रहे राजू श्रीवास्तव आखिरकार जंग हार गए और सबको रोता-बिलखता छोड़ गए. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में उस वक्त भर्ती कराया गया था जब वो रेग्यूलर एक्सरसाइज करते हुए गिर पड़े थे और बेहोश हो गए थे.
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था. तभी से राजू श्रीवास्तव बेहोश थे और वेंटिलेटर पर थे.
ये भी देखें : Raju Srivastav Death: कॉमेडियन की वाइफ बोलीं- 'फाइटर थे राजू', कपिल शर्मा ने कहा, 'पहली बार आपने रुलाया'