सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra)और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) को शुक्रवार के दिन एक साल पूरे हो गए है. दोनों ने अपनी फिल्म के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया. अपनी फिल्म की फर्स्ट एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर कियारा संग एक वीडियो शेयर किया हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में दोनों की सुपरहिट फिल्म 'शेरशाह' का सुपरहिट सॉन्ग 'रातां लंबिया' सुनाई दे रहा हैं. दोनों काफी क्यूट दिख रहे हैं. फैंस वीडियो देख दोनों पर काफी प्यार लुटा रहे हैं.
एक्टर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ये दिल मांगे मोर'. इस वीडियो को कियारा ने भी अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया हैं.
फिल्म शेरशाह में कियारा और सिद्धार्थ ने शानदार काम किया. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था.
ये भी देखें: Salman Khan: पड़ोसी से विवाद में हाईकोर्ट पहुंचे सलमान खान, जानें क्या है पूरा विवाद?