कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की तबीयत को लेकर नई खबर सामने आई है. राजू के भतीजे ने बताया कि उनकी तबीयत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजू के भतीजे कौशल श्रीवास्तव ने बताया कि, मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि किसी भी अफवाह पर विश्वास ना करें. राजू जी की कंडीशन धीरे-धीरे बेहतर हो रही है.
उन्होनें आगे बताया कि डॉक्टर्स भी कह रहे हैं कि वो पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं. उनकी रिपोर्ट में कुछ भी नेगेटिव नहीं आया है जो अपने आप में एक पॉजिटिव साइन है. साथ ही राजू जी ने अपने हाथ और अंगुलियां हिलाए हैं जिसके बारे में डॉक्टर ने हमे बताया है.
इससे पहले राजू के परिवार ने राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी तबीयत को लेकर एक पोस्ट शेयर कर नोट लिखा था कि, -राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रही है.
राजू 10 अगस्त को जिम में वर्क आउट कर रहे थे इस दौरान वो अचानक से बेहोश हो गए . जिसके बाद उन्हें हॉस्पीटल ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा हैं.
ये भी देखें: Alia Bhatt ने वेकेशन से शेयर किया Ranbir Kapoor का खूबसूरत वीडियो, कैप्शन में लिखा-तुम मेरी जिंदगी की...