कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हालत अभी भी गंभीर है. उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने गुरुवार को कहा कि उनके पति 'एक योद्धा (फाइटर) हैं और वह हम सभी के बीच वापस लौटेंगे.' उन्होंने सबसे अफवाह न फैलाने की और उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए शिखा ने कहा कि, 'उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर उनका अच्छा इलाज कर रहे हैं. राजू जी एक फाइटर हैं और वह हम सबके बीच फिर से लौटेंगे. हमें आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की जरूरत है.'
उन्होंने आगे कहा कि ये अफवाहें बेबुनियाद हैं कि राजू जी ने हार मान ली है. हमें संघर्ष के साथ-साथ इंतजार और सब्र भी करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर अफवाह उड़ाना बंद करें.
इससे पहले राजू की सेहत को लेकर डॉक्टरों ने जानकारी दी थी कि एक्टर का ब्रेन काम नहीं कर रहा है. वह लगभग डेड की स्थिति में है और हार्ट भी प्रॉब्लम कर रहा है.
राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के AIIMS में इलाज चल रहा है. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं. 10 अगस्त को रेग्यूलर एक्सरसाइज करते हुए राजू ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे और बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
ये भी देखें : Janmashtami 2022: बॉलीवुड के इन सुपरहिट गानों से जन्माष्टमी का जश्न होगा दोगुना