श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का खुमार बॉलीवुड पर भी छाया रहता है. यही वजह है कि नंदलाल पर हिंदी सिनेमा में अब तक कई गाने बन चुके हैं. किसी में नटखट श्याम को राधा को छेड़ते दिखाया गया है, तो कही श्रीकृष्ण की अराधना करते हुए दिखाया गया है.
भगवान कृष्ण के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम आपको जन्माष्टमी के उन गानों के बारे में बताएंगे जो सुपरहिट रहे और हमेशा दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया है.
'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया'
'मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, पनघट पे मेरी पकड़े है बइंया' साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' का सुपरहिट गाना है. इस गाने में करिश्मा कपूर 'राधा' और सैफ अली खान 'कृष्ण' के रूप में नजर आ रहें हैं, जहां राधा, कृष्ण की शिकायत मैया यशोदा(रीमा लागू) से करती हुई दिखाई दे रही हैं. ये गाना आज भी लोगो के जुबां पर रहता है. 23 साल पुराना होने के बाद आज भी ये गाना लोगो में उत्साह भर देता है.
'राधा कैसे न जले'
'राधा कैसे न जले' साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म 'लगान' का गाना है. गाने को गौरी बनी ग्रेसी सिंह और भुवन बने आमिर खान पर फिल्माया गया है. गाने में राधा(गौरी) , कृष्ण(भुवन) से शिकायत करती नजर आ रही हैं, जिसमें कृष्ण के दूसरी गोपीयों से मिलने पर राधा नाराजगी जताती नजर आती हैं. इस गाने को लता मंगेशकर और उदित नारायण ने गाया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोग इस गाने को भी खूब सुनते हैं.
'यशोमति मैया से बोले नंदलाला'
'यशोमति मैया से बोले नंदलाला' साल 1978 में आई फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' का सुपरहिट गाना है. इस गाने को मंदिर में फिल्माया गया है, जिसमें भक्तजन गाते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में कृष्ण अपनी मां यशोदा से खुद के काले और राधा के गोरी होने की वजह पूछ रहे हैं और मां यशोदा उन्हे अलग-अलग कारण बता रही हैं.
'वो किसना है'
'वो किसना है' गाना साल 2005 में आई विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'किसना' का है. गाने में विवेक ओबेरॉय और ईशा शरवानी पर फिल्माया गया है. जिसमें बताया गया है कि कृष्ण और राधा कौन है इसमें कृष्ण को रंगीला, छैल-छबीला, नट्खट, मुरली बजैया-रास रचैया और राधा को कृष्ण के प्यार में डूबी प्रेम दीवानी बताया गया है. ये सुपरहिट गाना आज भी खूब सुना जाता है.
'गो गो गो गोविंदा'
'गो गो गो गोविंदा' गाना साल 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का है. गाने में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, डान्सर और अभिनेता प्रभुदेवा डांस करते नजर आ रहे हैं. लोग इस गाने को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ने के दौरान सुनते हुए डांस करते नजर आते हैं. गाने को श्रेया घोषाल और अमन त्रिखा ने गाया है.
ये भी देखें :'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' गाने को रीक्रिएट करेंगे Akshay Kumar और Emraan Hashmi