आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को बायकॉट का सामना करने पर काफी नुकसान झेलना पड़ा. वहीं 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) को इसका फायदा मिलने का अंदाजा लगाया जा रहा था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का परफॉर्मेंस सभी को हैरान कर रहा है. तो आपको बताते हैं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दोनों फिल्मों की कमाई के बारें में पोस्ट कर क्या जानकारी दी है?
बात अगर 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है. पहले के दो दिनों में फिल्म ने उम्मीद से काफी कम कमाई की. लेकिन तीसरे दिन कमाई के मामले में फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ी है. फिल्म के बिजनेस में शनिवार को 20% की बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को फिल्म ने करीब 9 करोड़ की कमाई की है. आमिर की फिल्म ने तीन दिन में करीब 27.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया है. लेकिन फिल्म के बजट को देखें तो ये उम्मीद से काफी कम है. फिल्म की कमाई में अगर आने वाले दिनों में सुधार होता है, तो शायद ये जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
वहीं एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षा बंधन' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. तीसरे दिन 6.51 करोड़ रुपये की कमाई हुई. अक्षय की फिल्म ने तीन दिन में करीब 21. 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने नाम किया.
ये भी देखें : फिल्म 'Laal Singh Chaddha' को सपोर्ट करना Hrithik Roshan को पड़ा भारी