लंदन में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के लिए फ्लोरल थीम पर बेबी शॉवर (Baby Shower) का आयोजन किया गया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर गोद भराई के प्रोग्राम की एक झलक शेयर की है. पार्टी में वो अपने पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ नजर आ रही हैं. सोनम पार्टी में गोल्डन ईयररिंग्स के साथ पिंक हॉल्टर नेक ड्रेस में ग्लो करती नजर आ रही हैं.
सोनम की बहन रिया कपूर और अन्य मेहमानों ने भी गोद भराई की अनदेखी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें दिखाई दे रहा है कि सोनम का बेबी शॉवर गार्डन में हुआ है जहां पर गेस्ट के लिए गिफ्ट से लेकर नेपकिन सब चीजें कस्टमाइज थीं.
म्यूजिक आर्टिस्ट लियो कल्याण की पर्फोर्मेंस ने मेहमानों को खूब एंटरटेंट किया कल्याण ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, 'बॉलीवुड में एक spice girl. मैंने अभी-अभी सोनम कपूर की गोद भराई में परफॉर्म किया है.'
सोनम और आनंद ने इसी साल मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. कपल ने हाल ही में इटली में अपने 'बेबीमून' एंजॉय किया. वे इस साल अगस्त में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले है.
ये भी देखें : Squid Game: The Challenge 'नेटफ्लिक्स' ने दिया फैंस को एक और तोहफा, जीतने पर मिलेंगे 36 करोड़