Raksha Bandhan Movies : रक्षा बंधन से बॉलीवुड का अलग ही जुड़ाव रहा है. भाई बहन के प्यार को सिनेमाघरों में बड़ी शिद्दत से दिखाया जाता हैं. आइए ऐसी 5 फिल्मों पर नजर डालते है, जो भाई बहन के प्यार को दिखाती हैं.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' की. फिल्म में अक्षय और उनकी चार बहनों के साथ दिखाया गया हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि अक्षय अपनी बहनों की शादी कराने के लिए कड़ी महनत करते हैं और हर वक्त बहनों फिक्र में रहते है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दहेज के मुद्दे को भी दिखाया गया है.
उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सरबजीत' (Sarabjit) में बहन और भाई के जबरदस्त प्यार को दिखाया गया था. फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अहम किरदार निभाया हैं वहीं उनकी बहन के रोल में ऐश्वर्या थीं. 'सरबजीत' में ऐश पाकिस्तान की जेल में बंद अपने भाई को छुड़ाने के लिए जी जान एक कर देती हैं.
ये फिल्म भारतीय किसान सरबजीत के जीवन पर आधारित हैं. जिन्हें पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़ लिया गया था. असल जिंदगी के भाई-बहन के प्यार को इस फिल्म में पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया था. फिल्म फैंस को काफी पसंद आई थी.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' (Dil Dhadakne Do) का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था. इस फिल्म में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा नें भाई बहन का किरदार निभाया हैं. फिल्म में दोनों एक दूसरे को सपोर्ट करते दिखाई दिये थे. पर्दे पर मॉडर्न भाई-बहन की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया था.
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बम बम बोले' (Bum Bum Bole) में दर्शील सफारी, अतुल कुलकर्णी, रितुपर्णा सेनगुप्ता और जिया वस्तानी नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी भाई बहन की जिंदगी के आस-पास घूमती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे गरीब में भी भाई बहन एक दूसरे की जरूरतों का खूब ख्याल रखते हैं. दोनों एक जोड़ी जूतों को एक दूसरे से तब तक शेयर करते हैं जब तक कि उनके पिता दूसरा जूता खरीदने का खर्च नही उठा सके.
राजश्री प्रोडक्शन की ये फिल्म और इसके किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा है. 'हम साथ साथ हैं' (Hum Saath - Saath Hain) में बहन-भाई के प्यार और उनके रिश्ते को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिखाया गया है. फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल तीनों भाइयों में जबरदस्त प्यार दिखाया है वहीं नीलम ने तीनों की बहन का किरदार निभाया है. इस फैमिली ड्रामा में दिखाया गया है कि कैसे बुरे वक्त में ये चारों बहन-भाई एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं.
ये भी देखें : Sussanne Khan से शादी को लेकर Arslan Goni ने तोड़ी चुप्पी, पूछा - ये सोर्स कहां से आ रहे हैं?