हाल ही में जहां सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कोनिडेला (Upasana Konidela) की हैदराबाद में गोद भराई हुई. वहीं अब अफवाह है कि एक्टर पहले ही अपने होने बच्चे का लिंग बता चुके हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर अफवाहों के चलते कहा जा रहा है कि उपासना एक बेबी गर्ल को जन्म देंगी.
दरअसल बॉलीवुडलाइफ की एक रिपोर्ट मुताबिक राम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'मेरी पहली जान उपासना है, दूसरी जान मेरा पेट् है और तीसरी जान रस्ते में है.' सिर्फ इतना ही नहीं बेबी शॉवर की तस्वीरों में उपासना ने पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ है क्योंकि पिंक कलर थीम थी. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की राम के घर बेटी जन्म लेने वाली है.
बता दें, राम और उपासना एक साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. शादी को 10 साल हो चुके हैं और हाल ही में इस कपल ने बेबी शॉवर भी होस्ट किया था. जबकि गोद भराई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हालांकि यह खबर महज अफवाहों के चलते है क्योंकि इस बारें कपल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
ये भी देखें : 'Kaisi Yeh Yaariaan' फेम एक्ट्रेस Krissann Barretto ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई