आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. कपूर खानदान और भट्ट फैमिली ने के अलावा कई बॉलीवुड सलेब्स समेत कई मशहूर हस्तियां शादी में शामिल होने के लिए रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट पहुंचे. भाई की शादी के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) संग ग्लैमरस अवतार में नजर आईं. करीना पति सैफ के साथ मैचिंग आउटफिट्स में नजर आईं.
करीना कपूर ने लाइट पिंक कलर की साड़ी के साथ माथे पर टिका लगाए नजर आईं. वहीं सैफ व्हाइट बास्केट और बीवी की साड़ी के मैचिंग का कुर्ता पहने दिखे.
ये भी देखें :Hunarbaaz के सेट पर सबने दिया भारती के बेटे को आशीर्वाद, कॉमेडियन ने Mithun Chakraborty को कही ये बात
रणबीर कपूरकी मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) सब पर भारी पड़ीं. नीतू और रिद्धिमा कपूर भी बड़े ही शाही अंदाज में नजर आईं. रिद्धिमा लहंगा पहने तो नीतू कपूर कलरफुल साड़ी पहने काफी खुश नजर आईं.
इसके अलावा करण जौहर,करिश्मा कपूर, पूजा भट्ट समेत कई करीबी लोग शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे.