Ranbir-Alia Wedding:आलिया भट्ट के बचपन का प्यार हैं रणबीर कपूर, ऐसे शुरु हुई 'अजब प्रेम की गजब कहानी'

Updated : Apr 08, 2022 14:31
|
Editorji News Desk

Ranbir Kapoor Alia Bhatt Love Story: बॉलीवुड के सुपर पावरफुल कपल की शादी की खबरों की हर तरफ चर्चा है. लव बर्ड्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेम कहानी इन दोनों की ही तरह बहुत क्यूट है. जहां एक से एक हसीनाएं बॉलीवुड के सबसे एलिजबल बैचलर की जिंदगी का हिस्सा रहीं. वहीं इंडस्ट्री की 'राज़ी गर्ल' आलिया ने रणबीर के 'बदतमीज़ दिल' को अपने काबू में कर लिया.

ये भी देखें:Ranbir-Alia शादी के बाद देंगे गुरुद्वारे में लंगर!, चले ऋषि कपूर और नीतू कपूर की राह पर

बचपन की चाहत एक दिन मुकम्मल हो जाएगी ऐसा तो शायद आलिया को भी अंदाज़ा नहीं था. आलिया ने 2013 में 'कॉफी विद करन' के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें रणबीर पर तब से क्रश है जब से वो 11 साल की थीं. उन्होंने रणबीर को फिल्म 'ब्लैक' के सेट पर देखा था जहां वो संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे. उस समय आलिया की उम्र तो कच्ची थी लेकिन उनके सपने का सच होना नियति ने तय कर दिया था.

साल 2018 की बात है, महीना था मई का. अनिल कपूर ने अपनी लाडली सोनम की शादी के लिए पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया था. लेकिन इस शादी में पूरी लाइमलाइट लूट ले गए रणबीर और आलिया. व्हाइट कलर के नवाबी सूट-बूट में रणबीर कपूर और लाइम ग्रीन लहंगे में आलिया भट्ट को जिसने भी देखा वो बस इन दोनों को एक-टक निहारता ही रह गया. बिन कहे ही दोनों ने जग-जाहिर कर दिया कि ये इश्क वाला लव है. कहा जाता है आलिया और रणबीर की प्रेम कहानी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट से शुरू हुई थी. फरवरी 2018 में 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू हुई थी जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा.

इसके बाद अक्सर ये कपल साथ में स्पॉट होने लगा. रणबीर कपूर ने सोनम कपूर की शादी के कुछ समय बाद ही एक इंटरव्यू में आलिया के साथ अपने प्यार की बात कुबूल ली. रणबीर ने ऐलान कर दिया कि वो आलिया को डेट कर रहे हैं. आलिया भट्ट इसके बाद सितंबर 2018 में ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क भी गई थीं. जहां रणबीर के पिता ऋषि कपूर का इलाज चल रहा था. आलिया भट्ट की कपूर परिवार से नजदीकी भी इनके प्यार की गवाह बनी.

2019 के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में आलिया और रणबीर ने खुल्लम-खुल्ला मोहब्बत का इज़हार किया. आलिया को जब फिल्म 'राज़ी' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल रहा था तो आलिया ने अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में रणबीर को अपना स्पेशल-वन बताते हुए उन्हें'आई लव यू' कह डाला. इस अवॉर्ड नाइट की हाईलाइट रणबीर-आलिया बन गए.

गुजरते सालों के साथ इस कपल का रिश्ता और भी गहरा होता रहा. दोनों रोमांटिक लोकेशन पर वेकेशन एन्जॉय करते देखे गए. 2020 के 'न्यू इयर' पर आलिया-रणबीर ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने साथ में छुट्टियां मनाईं. जिसकी पिक्चर्स आलिया ने खुद अपने इंस्टा पर पोस्ट कीं. ये जोड़ी सोशल मीडिया की ट्रेंडिग स्टोरी बन गई. इनकी शादी की अटकलों की खबरें आए-दिन वायरल होने लगीं. कहा तो ये भी गया कि लॉकडाउन के समय आलिया और रणबीर साथ ही रह रहे थे.

 

Katrina KaifKapoorsWeddingDeepika Padukonelove storyRanbir Alia MarriageAlia BhattRanbir KapoorMahesh Bhatt

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब