रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि दोनों अप्रैल के दूसरे सप्ताह में चेंबूर के आरके हाउस में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद मुंबई के गुरुद्वारे में लंगर देंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoo) ने अपनी शादी के बाद लंगर दिया था. अब रणबीर कपूर भी अपने पैरेंट्स के नक्शेकदम पर आगे बढ़ते हुए आलिया भट्ट के साथ शादी के बाद मुंबई के गुरुद्वारे में लंगर देंगें. लंगर के दौरान रणबीर और आलिया गुरुद्वारे नहीं जाएंगे लेकिन उनके नाम लंगर दिया जाएगा.
रिपोर्ट की मानें तो कपल की शादी पूरी तरह से ट्रेडिशनल पंजाबी शादी होगी. पंजाबी ट्रेडिशन के हिसाब से शादी के बाद गुरुद्वारे में लंगर दिया जाता है. हालांकि बॉलीवुड के इस फेवरेट कपल की शादी और तैयारियों को लेकर किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी देखें : Katrina Kaif पर अभी भी चढ़ा है हॉलिडे हैंगओवर, शेयर कीं बीच वेकेशन की तस्वीरें
हाल ही में रणबीर कपूर के साथ उनकी मम्मी नीतू कपूर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की तो इस पर फैंस उन्हें शादी की एडवांस में मुबारकबाद दे रहे हैं.