रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी को लेकर रोज़ नए अपडेट आ रहे हैं. इन्हीं खबरों के बीच रणबीर अपना लुक छुपाते हुए स्पॉट हुए. रणबीर ने ब्लू शर्ट, लाइट ब्लू डेनिम और गोल्फ कैप लगा रखी थी. उनके चेहरे पर भी डार्क ब्लू कलर का बड़ा सा मास्क था.
ये भी देखें:Ranbir-Alia Brahmastra look: शादी से पहले सामने आया 'ब्रह्मास्त्र' का एक और पोस्टर
क्लिनिक से निकलते समय पैपाराजी ने उन्हें उनके नाम से बुलाया, इस पर रणबीर कपूर ने पैप्स की तरफ हाथ वेव किया और सीढ़ियों से उतर कर अपनी गाड़ी में बैठ गए. रणबीर ने कैमरे के सामने विक्ट्री और थंब्स अप साइन दिखाया. रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.