रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की डेट करीब आ चुकी है. कहा जा रहा है कि दोनों की शादी 14 से 17 अप्रैल के बीच हो सकती है. इस बीच रणबीर और आलिया की शादी से जुड़ी एक बड़ी बात फिल्ममेकर सुभाष घई (Subhash Ghai) ने बताई है. सुभाष घई ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि रणबीर के पिता दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर दिसंबर 2020 में रणबीर-आलिया की शादी को ग्रैंड तरीके से करना चाहते थे.
ये भी देखें:Ranbir Alia Wedding: अपना लुक छुपाते हुए स्पॉट हुए रणबीर कपूर, पैप्स को दिखाया 'विक्ट्री साइन'
बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में डायरेक्टर सुभाष घई ने बताया कि ‘मुझे याद है जनवरी 2020 को मैं ऋषि कपूर से मिलने उनके घर गया था, असल में मैं उन्हें हमारे फिल्म इंस्टिट्यूट व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के एनुअल कॉन्वोकेशन में आने और WWI Maestro अवार्ड्स रिसीव करने का इनविटेशन देने गया था. इस दौरान हमारे बीच काफी बातें हुईं, ऋषि काफी खुश थे और उन्होंने मुझे बताया था कि वे अपने बेटे रणबीर की शादी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ दिसंबर 2020 में करने जा रहे हैं.उन्होंने साथ ही ये भी बताया था कि ये शादी काफी ग्रैंड वाली है लेकिन कोरोना के चलते ऐसा हो ना पाया.’
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में खुद रणबीर कपूर ने भी ये बताया था कि वो और आलिया साल 2020 में शादी करने वाले थे.