Shamshera Song Fitoor Released : रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) स्टारर फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera Trailer) का नया गाना 'फितूर' (Fitoor) रिलीज कर दिया गया है. गाने में रणबीर और वाणी रोमांस करते नजर आ रही है.
यशराज के बैनर तले बनी फिल्म 'शमशेरा' के गाने 'फितूर' को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने गाया है, फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा के लिखे गाने को मिथुन ने कंपोज किया है.
फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और वाणी कपूर एक साथ नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. हाल ही में रणबीर और वाणी ने फिल्म के लिए प्रमोशन के लिए फोटो शूट कराया था. फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं.
इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और जी हुजूर गाना रिलीज किया गया था. जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
रणबीर लगभग चार साल के अंतराल के बाद 'शमशेरा' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस पीरियड ड्रामा में, वो पिता और पुत्र दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में वाणी और रणबीर को अलावा संजय दत्त विलेन का रोल निभाते नजर आएंगे.
करण मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को तीन भाषाओं - हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill को आ रही है Sidharth Shukla की याद, 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' गा कर कही दिल की बात!