बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) को लेकर सुर्खियों में हैं. जबसे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है तब से फैंस जूनियर कपूर के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने भी अपनी जिंदगी के नए चैप्टर और बच्चे को लेकर बात की.
बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा कि वो और आलिया पहले दिन से बच्चे के बारे में बात कर रहे हैं. रणबीर ने बताया कि वो और उनकी पत्नी हमेशा से बच्चे चाहते थे. उन्होंने कहा, 'जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू करने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं, मैं इंतजार नहीं कर सकता.'
इससे पहले पैपाराजी ने जब उन्हें 'डैड टू बी' (Dad to be) कहते हुए मुबारकबाद दी तो इस पर रणबीर ने जवाब दिया 'हां, तू चाचा बन गया, तू मामा बन गया.' एक्टर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर 'शमशेरा' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ये फिल्म 22 जुलाई को तीन भाषाओं - हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इसके बाद वो आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: रिलेशनशिप में थे Sara Ali Khan और Kartik Aaryan, करण जौहर ने किया कंफर्म!