बॉलीवुड की स्टार जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे. रणबीर-आलिया को एक साथ देखने के लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं और इन दिनों दोनों वाराणसी में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच कपल के शूटिंग के दौरान के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रणबीर-आलिया किसी गाने का शूट करते दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कपल एक नाव पर सवार है. अपने फेवरेट स्टार्स को देख वहां मौजूद लोग बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं और जोर-जोर से रणबीर-आलिया का नाम लेने लगते हैं.
ये भी देखें:Bachchhan Paandey: Kriti Sanon ने Akshay Kumar को बताया मस्तीखोर, खोले शूटिंग के दौरान के कई राज़
वहीं एक वीडियो में रणबीर आलिया किसी गली से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस सुपरहिट जोड़ी की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रियल लाइफ कपल रणबीर-आलिया को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. वहीं 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा, रणबीर कपूर के खाते में एनिमल और शमशेरा है. इसके अलावा आलिया भट्ट की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा वो रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और तख्त शुमार में भी नजर आने वाली हैं. आजकल वो फिल्म 'आरआरआर' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.