रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt)की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) की फीस को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी. हाल ही में फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा से बातचीत के दौरान डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रणबीर ने इसका खुलासा किया है.
इंटरव्यू के दौरान जब फीस को लेकर सवाल किए गए तो अयान मुखर्जी ने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए रणबीर कपूर ने कोई फीस नहीं ली है. ये फिल्म हमारी जिद्द और बलिदान से तैयार की गई है. ये सच है कि रणबीर ने एक स्टार एक्टर के रूप में फिल्म के लिए कीमत नहीं ली है. ये बहुत बड़ी बात है क्योंकि उनके सपोर्ट के बिना ये फिल्म बनाना संभव ही नहीं था.'
हालांकि रणबीर ने इसका साफ जवाब दिया. उन्होने कहा, 'आपने जो प्रश्न पूछा कि मैंने कुछ चार्ज किया या नहीं किया, सच में मैंने किया है. यह मेरे पास जीवन भर के लिए एक इक्विटी है, मैं फिल्म का प्रोड्यूसर भी हूं. मेरा नजरिया और सोच बड़ी है, जो एक एक्टर के तौर पर मुझे मिलने वाली किसी भी चीज से ऊपर है.
Irrfan Khan के साथ काम करके बदल गईं Tabu, 'मैंने अपने किरदारों के प्रति सच्चा होना सीखा'
दरअसल, कहा जा रहा था कि फिल्म में VFX के बढ़ते बिल की वजह से रणबीर और आलिया ने अपनी फीस छोड़ दी है.
इससे पहले रणबीर ने दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू में कहा, 'इन दिनों लोग फिल्म के बजट पर चर्चा कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं इतने बड़े बजट की फिल्म की रिकवरी बेहद कम है. लेकिन ये बजट सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि इसके तीनों पार्ट के लिए है.
ये भी देखें: Ajay Devgn ने अपनी सास और एक्ट्रेस Tanuja को किया बर्थडे विश, Kajol ने शेयर किया वीडियो