रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आज अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के बेटे का जन्म 28 सितम्बर 1982 को हुआ था. आज इस चार्मिंग एक्टर को हर तरफ से लोग बर्थडे विश कर रहे हैं. इसी दौरान मां नितू और कजिन करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने बेहद खास अंदाज में एक्टर को बर्थडे विश किया है.
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भाई के साथ बचपन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर करिश्मा ने कैप्शन में लिखा, 'बेहद खास कपूर का आज जन्मदिन! जो जल्द ही पिता बनने वाला है. हैप्पी 40वां बर्थडे रणबीर.'
Ekta Kapoor के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, सेना का अपमान करने का आरोप
वहीं नितू कपूर ने बेटे संग अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'इतने साल तुम्हारे लिए और हमारे लिए काफी अच्छा रहा है !!! अपने पिता को याद करो क्योंकि वह सबसे ज्यादा गर्व से खुश होंगे, यकीन है कि वह ऊपर से संगीत बजा रहे हैं !!! हैप्पी बर्थडे लव यू मोस्टेस्ट राणा. तुम मेरी ताकत और मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल में ही रिलीज हुई फिल्म 'ब्रहमास्त्र' की कामयाबी को एन्जॉय कर रहे हैं.
ये भी देखें: Rashmika Mandanna ने लिया डांडिया का मजा, एक्ट्रेस 'गुडबाय' को प्रमोट करने Falguni Pathak के साथ पहुंचीं