रणबीर कपूर (Ranbir) और आलिया भट्ट (Alia) की एक साथ आने वाली पहली अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) का तीसरा गाना 'डांस का भूत' (Dance Ka Bhoot) रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' इससे पहले 'केसरिया' और 'देवा देवा' गाना रिलीज कर चुका है. इन तीनों गानों को अरिजीत सिंह ने गाया है और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मेन रोल में नजर आएंगे और ये फिल्म इस साल 9 सितंबर को थिएटर में रिलीज की जाएगी.
इससे पहले गाने का ऑडियो धर्मा प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- 'देखेगा जमाना हमारी सुफियाना सी पार्टियां. झूमने के लिए तैयार हो जाइए 'डांस का भूत' कल रिलीज होने जा रहा है.'
ये भी देखें: Raju Srivastava Health Update : कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश, धीरे-धीरे तबीयत में हो रहा है सुधार